टोक्यो ओलंपिक से जुड़ी भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अभी सिल्वर मेडल जीता है। जिसके बाद भारत का दूसरा मेडल भी पक़्का हो गया है। अपना पहला ओलंपिक खेल रही लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) ने पूर्व विश्व चैंपियन चीनी ताइपै की नियेन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
वेल्टरवेट कैटेगरी (64-69 किग्रा) के सेमीफाइनल में पहुंची लवलीना-
भारत के लिए दूसरा पदक पक़्का हो चुका है। भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ टोक्यो ओलंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धा में भारत का मेडल पक्का कर दिया है। इसके साथ उनका कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो गया है।
विश्व चैंपियन जुर्की की बुसानेज सुरमेनेली से होगा मुकाबला-
लवलीना ने क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से हराया। जबकि राउंड-16 के मुकाबले में लवलीना ने जर्मनी की 35 साल की मुक्केबाज नेदिने एपेट्ज को 3-2 से हराया था। अब उसका सामना मौजूदा विश्व चैंपियन जुर्की की बुसानेज सुरमेनेली से होगा। जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की एना लिसेंको को 5-0 से हराया।