देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। जम्मू कश्मीर से जुड़ी खबर सामने आई है। जम्मू कश्मीर के कठुआ में सेना की गाड़ी में आतंकी हमला हुआ है।
कठुआ जिले में एक महीने में ये दूसरा बड़ा आतंकी हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल सोमवार की शाम आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस दौरान आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका और अंधाधुंध फायरिंग भी की। जिसमें पांच जवान शहीद हो गये। जबकि 5 जवान घायल हुए हैं। हमले के बाद पांच जवानों को पहले कठुआ के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन देर रात उन्हें पंजाब के पठानकोट मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर किया गया है। धिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सेना के वाहन को एक ग्रेनेड से निशाना बनाया और उस पर गोलीबारी की।अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई, जब कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार में बदनोता गांव के पास माचेडी- किंडली-मल्हार मार्ग पर सेना का वाहन नियमित गश्त पर था। हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जो जारी है।
उत्तराखंड का भी एक जवान शहीद
उत्तराखंड के टिहरी जिले के रहने वाले सेना के जवान जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए है। आतंकी हमले में टिहरी जिले के आदर्श नेगी ने 26 साल की उम्र में शहीद हुए।