पूरे देश में कोरोना महामारी का खतरा अभी गया नहीं है। ऐसे में लोगों को बढ़ती महंगाई से भी जूझना पड़ रहा है। लोगों को राशन और पेट्रोल डीजल के दामों से पहले से ही जूझना पड़ रहा है। इसके बाद अब जनता को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है।
बढ़ जाएंगे टीवी चैनलों के बिल-
खबर सामने आई है कि अब 1 दिसंबर से टीवी चैनल्स के बिल बढ़ने वाले हैं। देश के प्रमुख ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क्स जी, स्टार, सोनी और वॉयकॉम 18 ने कुछ चैनल्स अपने बुके से बाहर कर दिए हैं। जिसके बाद अब टीवी देखने वालों को 50% तक ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। इस संबंध में कंपनियों का कहना है कि ऐसा उन्होंने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए टैरिफ ऑर्डर की वजह से किया है। जिसकी वजह से बिलों में बढ़ोत्तरी हो रही है।