March 28, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने छोड़ा पद, खुद दी‌ इस बात की जानकारी

 982 total views,  2 views today

ट्विटर के CEO जैक डॉर्सी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पराग अग्रवाल उनकी जगह लेंगे। जैक डॉर्सी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्विटर के बॉस जैक डोर्सी ने लिखा, ‘कंपनी में सह-संस्थापक से CEO से लेकर अध्यक्ष से लेकर कार्यकारी अध्यक्ष तक, अंतरिम-सीईओ से सीईओ तक की भूमिका निभाने के लगभग 16 वर्ष बाद मैंने फैसला किया है कि आखिरकार मेरे जाने का समय आ गया है पराग अग्रवाल हमारे अगले सीईओ बनेंगे।

वित्तीय भुगतान कंपनी ‘स्क्वायर’ में शीर्ष कार्यकारी भी हैं

मालूम हो कि जैक डोर्सी Twitter के साथ-साथ स्क्वायर के सीईओ के रूप में भी काम कर रहे थे। जैक डोर्सी एक वित्तीय भुगतान कंपनी ‘स्क्वायर’ में शीर्ष कार्यकारी भी हैं, जिसकी उन्होंने स्थापना की थी। मालूम हो कि कुछ बड़े निवेशकों ने यह सवाल उठाए थे कि क्या प्रभावी रूप से वह दोनों कंपनियों का का नेतृत्व कर सकते हैं? बता दें कि जैक डोर्सी ने ट्विटर की स्थापना की थी और 2008 तक वह इसके CEO भी रहे। 2008 में उन्हें इस भूमिका से बाहर कर दिया गया। हालांकि पूर्व सीईओ डिक कोस्टोलो के पद छोड़ने के बाद वह 2015 में वह सीईओ के रूप में ट्विटर में लौट आए थे।