भारत में निर्मित होने वाले अरोमाथेरेपी नाम के एक स्प्रे का इस्तेमाल करने से अमेरिका में दो लोगों की मौत हो गयी है। यह स्प्रे भारत से निर्यात होकर अमेरिका में आयात होता है। अमेरिकी स्वस्थ्य एजेंसी ने इसको गंभीरता से लिया है।
2 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से बीमार
लैब में जांच के दौरान स्प्रे में घातक बैक्टीरिया पाया गया है, जिसकी वजह से हाल ही में दो लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर बीमार पड़ गये हैं। दो लोगों की मौत हो गई। अमेरिका की यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने बताया कि, लैब में टेस्ट के बाद पता लगा है कि, एरोमाथेरेपी स्प्रे ”बेटर होम्स एंड गार्डेंस लैवेंडर एंड कैमोमाइल एसेंसियल ऑयल इन्फ्यूस्ड एरोमाथेरेपी रूम स्प्रे विद जेमस्टोन्स” में बुर्खोल्देरिया स्यूडोमालेई नाम का बैक्टीरिया पाया गया है और उसी खतरनाक बैक्टीरिया ने लोगों को गंभीर रूप से बीमार कर दिया है।
यह उसी प्रकार का बैक्टीरिया है जिसने इस साल की शुरुआत में संयुक्त राज्य अमेरिका में चार लोगों को बीमार किया था।
55 वॉलमार्ट स्टोर्स में बेचा जा रहा था स्प्रे
सीडीसी ने बताया कि, भारत में बना ये स्प्रे अमेरिका स्थित एक वालमार्ट स्टोर से बेचा गया था और स्प्रे का नमूना इस हफ्ते पॉजिटिव आया है। सूत्रों ने बताया है कि स्प्रे को वालमार्ट के 55 स्टोर और उसकी वेबसाइट से फरवरी 2021 से अक्टूबर 2021 के बीच में बेचा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, चार रोगियों को बीमार करने वाले बैक्टीरिया के आनुवंशिक फिंगरप्रिंट आमतौर पर दक्षिण एशिया में पाए जाने वाले बैक्टीरिया के स्ट्रेन के समान हैं।फ़िलहाल वालमार्ट ने अपने सभी स्टोर और वेबसाइट से इस स्प्रे को हटा दिया है और बिके हुए स्प्रे को इस्तेमाल न करने को लेकर चेतावनी जारी कर दी है।