March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के 77वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

 3,666 total views,  2 views today

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के 77वें बलिदान दिवस पर गांधी पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान उन्होंने कहा

वीर शहीद दुर्गा मल्ल जी का बलिदान हम सभी को प्रेरणा देता है। जीवन तो सभी जीते हैं परन्तु दुनिया सदियों तक केवल उन्हीं को याद करती है जिन्होंने अपने देश के लिये संघर्ष और बलिदान किया होता है”

गौरतलब है कि मेजर दुर्गा मल्ल, आजाद हिन्द फौज के प्रथम गोरखा सैनिक थे जिन्होने भारत की स्वतन्त्रता के लिये अपने प्राणों की आहुति दी। दुर्गामल्ल का जन्म 1 जुलाई 1913 को देहरादून के निकट डोईवाला गाँव में गंगाराम मल्ल छेत्री के घर हुआ था जो गोरखा राइफल्स में नायब सूबेदार थे।

मुख्यमंत्री यह भी कहा ,ये हमारा कर्तव्य है कि हमारी आने वाली पीढ़ी, शहीदों के संघर्ष और बलिदान के बारे में जाने। शहीदों की स्मृति में कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित किये जाने चाहिये और युवाओं को इनमें प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।