March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: UPWWA की जिलाध्यक्ष ने पुलिस परिवार की महिलाओं के साथ किया गोष्ठी का आयोजन, प्रतिभागियों को भी किया गया पुरूस्कृत

 3,169 total views,  4 views today


डॉ0 अलकनन्दा अशोक अध्यक्ष उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफेयर ऐशोसिएशन की पहल पर जनपद अल्मोड़ा के पुलिस परिवारों को तनाव मुक्त रखने हेतु लगातार  विभिन्न कार्यक्रम (योगा, जुम्बा, डांस, पेंटिंग, क्रिएटिविटी, खेलकूद आदि) आयोजित करवाये जा रहे हैं।

गोष्ठी का किया गया आयोजन-

इसी क्रम में जिलाध्यक्ष हेमा बिष्ट द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा जीतेन्द्र पाठक के पर्यवेक्षण में पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा किये जा रहे बढ-चढ़कर प्रतिभाग की जिलाध्यक्ष महोदया द्वारा सराहना की गयी।

प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन हेतु किया गया पुरूस्कृत-

जिसमें हेमा बिष्ट एवं पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु निहारिका सेमवाल द्वारा पुलिस परिवार के बेहतर प्रदर्शन हेतु सभी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन हेतु पुरूस्कृत किया गया। वही पूर्व में बच्चों द्वारा रक्षाबन्धन एवं स्वतन्त्रता दिवस पर सुन्दर-सुन्दर राखियॉ एवं पेन्टिंग बनाकर ऑनलाईन जमा करवाई गयी। जिसे बच्चों/महिलाओं द्वारा स्वयं अपने साथ लाकर प्रदर्शित की गयी।