मौसम विभाग ने जताई हिमस्खलन की आशंका…उत्तराखंड टॉप टेन(27 मार्च)

Ten

◆ उत्तराखंड वर्चुअल बाजार के माध्यम से देहरादून में महिला उद्यमियों द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उड़ान फेस्टिवल के समापन अवसर पर विधानसभाअध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने प्रदर्शनी में लगे स्टालों का निरीक्षण किया।

◆ इस वर्ष 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा; 43 दिनों तक चलेगी यात्रा; कोविड प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान; श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की बैठक में फ़ैसला।

◆ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तथा प्रथम महिला सविता कोविंद ने राजभवन में बोनसाई गार्डन के पुनरुद्धार और विस्तारीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और राज्य की प्रथम महिला गुरमीत कौर भी उपस्थित थे।

◆ उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं 19 अप्रैल को समाप्त होंगी।

◆ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज डाट काली मंदिर में देवी की विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

◆ महानायक अमिताभ बच्चन ने तीर्थनगरी में नौका विहार के दृश्यों की शूटिंग की । उन्होंने मुनिकीरेती स्थित शत्रुघ्नघाट से स्वर्गाश्रम स्थित नावघाट तक नौका विहार किया। इस दौरान अभिताभ बच्चन को देखने के लिए घाट पर उनके प्रशंसकों का ताता लगे रहा।

◆ उत्तराखंड को हेली सेवा का विस्तार करने में सक्रिय राज्य का पुरस्कार मिला है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से हैदराबाद में आयोजित ग्लोबल एविएशन समिट में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने राज्य के सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर को यह पुरस्कार प्रदान किया।

◆ पौड़ी जिले के दूरस्थ थलीसैंण ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के नशे में धुत होकर स्कूल आने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ग्राम प्रधान ने शिक्षा विभाग से जल्द ही इस मामले में उचित कदम उठाने की मांग की है।

◆ मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के 3500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं कहीं बर्फ पिघलने और हिमस्खलन की भी आशंका है।

◆ राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में रैगिंग प्रकरण में एंटी रैगिंग कमेटी ने 120 सीनियर छात्रों पर 5-5 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। जूनियर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का मामला मानते हुए जुर्माना लगाया गया है।