युकेपीएससी ने जेल वार्डन के पद पर निकली भर्तियां, 12वी पास भी कर सकते है आवेदन

उत्तराखंड में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका सामने आया है। यूकेपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जेल वार्डन के कुल 238 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार 15 नवंबर से 05 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जेल वार्डन के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा हिंदी भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। उम्‍मीदवार की ऊंचाई कम से कम 165 सेमी होनी चाहिए और छाती का माप 78.8 – 83.8 सेमी होना चाहिए।

आयु

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से ज्यादा और 35 साल से कम होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवारों के उम्र की गणना 1 जुलाई 2022 के आधार पर की जाएगी।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर दी है।