3,046 total views, 2 views today
हिमाचल प्रदेश के ऊना से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जिसमें एक कार हादसे में 1 की मौत हो गई । वही अन्य लोग घायल हो गए।
80 फुट गहरी खाई में गिरी कार-
हिमांचल प्रदेश के ऊना में एक कार अनियंत्रित होकर 80 फुट गहरी खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार सिरमौर पोंटा साहिब (कोलर) निवासी दो आदमी, दो महिलाएं और 5 बच्चे कार में सवार थे। यह लोग रविवार की दोपहर नादौन की ओर जा रहे थे। तभी अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गयी और ज्वार के नजदीक खाई में गिर गई।
रेस्क़्यू कर निकाला बाहर-
जिसमें इस घटना की सूचना मिलने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और लोगों को बाहर निकाला गया। जिसमें घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वही इस घटना में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। जिसमें घायल लोगों की पहचान अनिल कुमार (30), वीना देवी (42), अंशुमन (4), नमन कुमार (6), कृष (12), जसप्रीत कुमारी (43), मुकुल (13), मेघना (16) और प्रेम सिंह (49) के रूप में हुई है।
More Stories
दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का 94 साल की उम्र में निधन, पद्मश्री’ और ‘महाराष्ट्र भूषण’ से हुई है सम्मानित
अब बाजार में नहीं मिलेंगी ये दवाईयां, केंद्र ने लगाया प्रतिबंध
भाई-बहन के अटूट प्रेम की दास्तां, बहन की मौत का लगा सदमा, जलती चिता में कूदकर भाई ने दी जान