UPWWA अल्मोड़ा ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया, राज्यपाल उत्तराखंड ने RUNNING TROPHY देकर किया सम्मानित

UPWWA (Uttrakhand Police Wives Welfare Association) की अध्यक्ष डॉ0 अलकनन्दा अशोक द्वारा पुलिस परिवारों को एक बैनर तले लाने तथा आपसी समन्वय व सौहार्द्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपवा का गठन किया गया, उपवा के गठन से अभी-तक पुलिस कर्मियों के परिवारों के कल्याण, मनोरंजन, कौशलविकास तथा आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न गतिविधियां तथा प्रतियोगिताएं उपवा के बैनर तले आयोजित की गयी है।

उत्कृष्ट कार्य के चलते जनपद अल्मोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

कार्यकारिणी समिति उपवा द्वारा उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले जनपदों/वाहिनीयों को Running Trophy देने का निर्णय लिया गया था, जिलाध्यक्ष उपवा अल्मोड़ा हेमा बिष्ट धर्मपत्नी एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट, नोडल अधिकारी उपवा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा जीतेन्द्र पाठक तथा पीआरओ एसएसपी अल्मोड़ा हेमा ऐठानी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद अल्मोड़ा ने उत्कृष्ट कार्य के चलते प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उपवा अल्मोड़ा को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जिलाध्यक्ष उपवा अल्मोड़ा हेमा बिष्ट को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल उत्तराखण्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ0 अलकनंदा अशोक की उपस्थिति में विजेता की ट्राफी सौंपी गई। अल्मोड़ा पुलिस ने इस पल को गौरवशाली बताते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।