मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.सन्धू की अध्यक्षता में सोमवार को उत्तराखण्ड उद्यम एकल खिड़की सुगमता एवं अनुज्ञापन अधिनियम-2012 के अन्तर्गत गठित राज्य प्राधीकृत समिति की बैठक आयोजित की गई। समिति द्वारा ₹1013.61 करोड़ के कुल 23 औद्योगिक निवेश प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
प्राथमिकता के आधार पर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करें
इन औद्योगिक निवेश प्रस्तावों से 2952 लोगों को रोजगार देना प्रस्तावित है। मुख्य सचिव ने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि राज्य में औद्योगिक निवेश हेतु प्राप्त होने वाले प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करें।
तेजी से निराकरण और निस्तारण करने के निर्देश दिए
उन्होंने अनुमोदन प्रक्रिया को संक्षिप्त करने एवं अनुमोदन हेतु मुख्य प्रावधानों को पूरा करने वाले औद्योगिक प्रस्तावों पर शीघ्रता से विचार करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को विभिन्न अनापत्तियों का तेजी से निराकरण और निस्तारण करने के निर्देश दिए।