उत्तराखंड: नशा तस्करी कर रहा था 61 वर्षीय बुजुर्ग, गिरफ्तार

देहरादून: पुलिस ने एक 61 वर्षीय बुजुर्ग को नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली टैबलेट्स के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुज़ुर्ग के पास से 1060 टेबलेट्स बरामद की हैं।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक पटेलनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह शिमला बाईपास स्थित गणेशपुर पुल के पास से नत्थूराम(61) निवासी रतनपुर नयागांव को प्रतिबंधित दवाइयों की 1060 टैबलेट्स के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें 1040 टैबलेट एक ब्रांड की और 20 दूसरे ब्रांड की थी। पूछताछ में नत्थूराम ने बताया कि वह छुटमलपुर से नशीली दवाईयां बेचने के लिए लाया है। छुटमलपुर में ये टेबलेट्स काफी कम कीमत पर मिल जाती हैं। वह छुटमलपुर से टेबलेट्स लाकर अलग-अलग लोगों को ज्यादा कीमत पर बेचता है।