देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ने लगी हो, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। ऐसे में सभी राज्यों में सतर्कता और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके बावजूद भी उत्तराखण्ड राज्य में बिना जांच के बंजारों की टोली टनकपुर पंहुची।
धर्मशाला में रह रहे थे बंजारे-
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात 8 बजे टनकपुर शारदा बैराज रोड में संचालित एक धर्मशाला में पुलिस ने छापा मारा। जिसमें वहाँ रह रहे बंजारों का रिकार्ड चैक किया तो धर्मशाला के रजिस्टर में उनका नाम पता दर्ज नहीं था। इस पर एसडीएम ने धर्मशाला स्वामी को फटकार लगाई। एसडीएम ने कहा कि अगर इस प्रकार की गलती भविष्य में की तो सख़्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
नगर में टोली बनाकर घूम रहे बंजारे-
इस मामले में शिकायत मिल रही थी कि यह बंजारे जो बाहर दिल्ली से बिना जांच के आए हुए हैं यह लोग टोली बनाकर नगर में घूम रहे हैं और लोगों से पैसे ऐठ रहे हैं। जिसकी सूचना पर एसडीएम और पुलिस टीम ने धर्मशाला में छापा मारा गया। जिसमें यह बंजारे बिना जांच के यहां ठहरे थे। जिसके बाद बंजारों को जाने को बोला गया।