919 total views, 6 views today
जसपुर: राजकीय प्राथमिक विद्यालय निजामगढ़ में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। शिक्षक ने एक लड़की की अंकतालिका पर अपना नाम अंकित कर यह नौकरी हासिल की थी।
शिकायत होने पर हाईकोर्ट ने दिए थे जांच के आदेश
जानकारी के मुताबिक संजय कुमार निवासी कासमपुर गांव वर्तमान में शिक्षक के पद पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय निजामगढ़ में तैनात था। उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की थी। इस मामले में शिकायत होने पर हाईकोर्ट ने जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच कराई गई।जांच में संजय कुमार द्वारा लगाई गई हाईस्कूल की अंकतालिका फर्जी पाई गई। यह अंकतालिका किसी लड़की की थी जिसपर संजय ने अपना नाम अंकित कर लिया था। जांच अधिकारी ने संजय से लिखित जवाब मांगा, लेकिन उसने अपना पक्ष भी नहीं रखा। मामले की जांच एबीओ आशाराम को सौंपी गई थी।एबीओ ने आरोपों को सही पाते हुए अपनी रिपोर्ट विभाग को प्रस्तुत कर दी। डीईओ बेसिक एके सिंह ने बताया कि जांच आख्या के आधार पर आरोपी शिक्षक संजय कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है।
More Stories
अल्मोड़ा: डिग्री कॉलेजों में योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाने की घोषणा का किया स्वागत, जानें
उत्तराखंड: नुपुर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया में पोस्ट डालने पर भाजपा नेता को मिल रही जान से मारने की धमकी
रानीखेत: जीडी बिड़ला मेमोरियल स्कूल के 34 कर्मचारियों को निकाला, मचा बवाल