1,145 total views, 4 views today
हरिद्वार: हरिद्वार में रहकर पढ़ाई कर रहा गुजरात का युवक गंगा नदी में नहाते वक्त तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। युवक के साथियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
हरिद्वार में रहकर संस्कृत की पढ़ाई करता है युवक
लापता युवक की पहचान रवि मिश्रा निवासी गुजरात के रूप में हुई है। रवि उत्तरी हरिद्वार की रानी गली के रामानुज विद्यालय में संस्कृत की पढ़ाई करता है। वह अपने कुछ साथियों के साथ हरिद्वार के परमार्थ घाट पर गंगा नदी में नहाने गया था। नहाते समय रवि तेज बहाव की चपेट में आ गया और गंगा नदी में डूब गया। हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचे जल पुलिस के जवानों ने छात्र को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन छात्र का कुछ पता नहीं चल पाया है।छात्र की तलाश जारी है।
More Stories
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)
हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार