जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत दिनांक 12/12/2021 को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत एसओजी व टनकपुर पुलिस टीम द्वारा बिचई तिराहा टनकपुर से मोटरसाइकिल संख्या- UK 03A-3421 में 02 अभियुक्तों सोनू कुमार पुत्र गणेश कुमार, निवासी वार्ड नं0 01, शारदा चुंगी, टनकपुर के कब्जे से 480 ग्राम चरस भोला कश्यप पुत्र मुंशी लाल, निवासी ग्राम उपरोक्त के कब्जे से 510 ग्राम चरस बरामद दोनों के कब्जे से 990 ग्राम चरस बरामद कर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
पंजीकृत किया गया है
अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना टनकपुर में FIR NO-116,117/21 अन्तर्गत धारा 08/20/60 NDPS Act पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम –
उ0नि0 मनीष खत्री प्रभारी एसओजी, उ0नि0 कुन्दन सिंह थाना टनकपुर, कानि0 मतलूब खान एसओजी,
कानि0 मनोज बैरी एसओजी, कानि0 नवल किशोर एसओजी, कानि0 230 ना0पु0 विक्रम सिंह,
कानि0 109 ना0पु0 शाकिर अली,
कानि0 307 ना0पु0 पंकज शामिल रहे ।