2,225 total views, 2 views today
चंपावत: जनपद चंपावत में नशे के विरुद्ध चलाये गये
क्रैक डाउन अभियान के अंतर्गत 8/10/2021 को एक 23 वर्षीय युवक को 2.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किया गया
श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के निर्देशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत /टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत मे क्रैक डाउन के अन्तर्गत दिनांक 08/10/2021 को कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा छतार पुल के पास से अभियुक्त प्रभात जोशी पुत्र रामदत्त जोशी, उम्र- 23 वर्ष, निवासी कुलेठी, छतार, थाना- कोतवाली चम्पावत, जनपद चंपावत के कब्जे से 02.80 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम
उ0नि0 बबीता कोतवाली चम्पावत, कानि0 250 ना0पु0 गिरिश पाटनी, कानि0 234ना0पु0 पूरन सिंह, कानि0 90 ना0पु0 सतीश राणा शामिल रहे ।
More Stories
अल्मोड़ा: एक सितंबर से शुरू होगा नंदा देवी मेला, दो को करेंगे कदली वृक्ष को आमंत्रित
अल्मोड़ा: जनरल स्टोर की दुकान में लगी आग, फायर सर्विस और स्थानीय लोगों की मदद से बुझी आग
अल्मोड़ा: चितई के पास मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस