भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रह्मण्यम ने दिया इस्तीफा

भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रह्मण्यम ने शुक्रवार को अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। इस्तीफे की घोषणा के साथ ही उन्होंने एक आधिकारिक बयान में बताया है कि अब वह दोबारा शिक्षा जगत में जाने का फैसला कर चुके हैं।केवी सुब्रह्मण्यम ने कहा कि उन्होंने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद ये फैसला किया है।

सरकार की तरफ से अभी नए मुख्य आर्थिक सलाहकार के नाम का नहीं हुआ है ऐलान

आपको बता दें कि केवी सुब्रह्मण्यम ने 7 दिसंबर 2018 को देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार (chief economic advisor) का पद संभाला था। उस वक्त अरविंद सुब्रह्मण्यम ने ये पद छोड़ा था। केवी सुब्रह्मण्यम के इस्तीफे के बाद सरकार की तरफ से अभी तक नए मुख्य आर्थिक सलाहकार के नाम का ऐलान नहीं हुआ है।