March 28, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: आप नेता कोठियाल ने रोजगार के मुद्दे पर सीएम धामी को खुली बहस की दी चुनौती

 1,014 total views,  2 views today

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रोजगार के मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि समय व स्थान सीएम खुद तय करें। हम सरकार को रोजगार देने के लिए नए तरीके बताएंगे। उन्होंने सवाल किया कि यदि सरकार ने रोजगार दिया है तो बेरोजगार युवा अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर भटकने को मजबूर क्यों हैं? सरकार साढ़े चार सालों में रोजगार पर श्वेत पत्र जारी करें।

उत्तराखंड का युवा खुद तय करेगा कि किसके पास उसके भविष्य के लिए अच्छा विजन

कर्नल कोठियाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि मैं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को रोजगार के नाम पर बहस के लिए आमंत्रण देता हूं। बहस के बाद उत्तराखंड का युवा खुद तय करेगा कि किसके पास उसके भविष्य के लिए अच्छा विजन है। कहा कि अगर सरकार ने युवाओं को रोजगार दिया है तो युवा सड़कों पर प्रदर्शन करने क्यों उतरे हुए हैं। उन्होंने सरकार पर गलत आंकड़ों से जनता को गुमराह करने का आरोप भी लगाया। कोठियाल ने कहा कि पिछले पांच सालों में उत्तराखंड में बेरोजगारी का ग्राफ लगातार बढ़ा है। पूरे देश में बेरोजगारी के आंकड़ों में उत्तराखंड पहले स्थान पर है। प्रदेश के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। लेकिन सरकार के पास रोजगार मुहैया कराने का कोई भी विजन नहीं है।