उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसके लिए ज्यादा शेष समय नहीं बचा है। वही ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है। वही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ आप नेता मनिष सिसोदिया इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के चुनावी अभियान की शुरुआत की। इसी बीच वरिष्ठ आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की है।
गंगोत्री से चुनाव लड़ेंगे कर्नल अजय कोठियाल
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ आप नेता मनिष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि “आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल गंगोत्री विधानसभा सीट से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।