2,551 total views, 4 views today
आज सोमेश्वर के रामलीला मैदान में अंचल अल्मोड़ा संच सोमेश्वर द्वारा एकल ई शिक्षा अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जी उपस्थित हुई।
सोमेश्वर संच के आचार्यों को 90 टैबलेट वितरित किए-
अभियान के तहत आज सोमेश्वर संच के आचार्यों को 90 टैबलेट वितरित किए गए। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा में सहयोग देना एवं जो बच्चे विद्यालय नही जा पा रहे है उन तक शिक्षा को पहुंचाना है, तथा ऑनलाइन के माध्यम से उनकी शिक्षा प्रणाली को नया रूप देना है साथ ही भारत के एकल विद्यालयों में शिक्षा नीति में बदलाव देना है।
यह लोग रहे उपस्थित-
इस अवसर पर कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, रेनू, भुवन जोशी, दीपक आर्या, गोपाल गोस्वामी, डा आनंद तिवारी तथा खड़क सिंह नेगी उपस्थित रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने कैंडल मार्च निकालकर जनमानस को दिया नशे रुपी अन्धकार से दूर रहने का सन्देश
अल्मोड़ा: रेखा लोहनी पाण्डे ने हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाकर पेश की मिसाल, जनमानस से की ये अपील
अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है प्रयागराज, रास्ते में चेकपोस्ट के पास पलटते पलटते बची वैन