607 total views, 6 views today
देहरादून से एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जहां ठग ने खुद को आर्मी हेडक्वाटर से बताकर एक महिला से रूपए हड़प लिए। ठगी का पता चलने पर महिला ने पुलिस ने मामले की तहरीर दी।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक पूनम ध्यानी निवासी चुक्खूवाला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी चुक्खूवाला में ही दुकान है। आठ नवंबर को एक व्यक्ति ने खुद को आर्मी हेडक्वार्टर से बताकर 400 लीटर फिनाइल देने की बात कही। महिला ने पहले पेमेंट करने को कहा तो शातिर ने कहा कि थोड़ी देर में आर्मी हेड क्वाटर से अकाउंटेंट का फोन आएगा। कुछ देर बाद दूसरे नंबर से फोन आया और महिला से खाते संबंधी जानकारी ले ली। इसके बाद ठग ने महिला के खाते से 96 हजार रुपये निकाल लिए। खाते से रुपए निकलने की जानकारी होने पर महिला ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी पुलिस जांच में जुट गई है।
More Stories
अल्मोड़ा में राज्य कर से 58 फीसद राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी, कर विभाग द्वारा प्रत्येक माह सुनी जाएगी व्यापारियों की समस्या, जानें
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज (30 जून, गुरुवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: प्रख्यात पुरातत्ववेत्ता स्वर्गीय डाॅ.जगत पति जोशी की पत्नी ने मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने का किया प्रस्ताव