June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: शादी के एक माह बाद दुल्हन ने ससुराल में रहने से किया इंकार, प्रेमी के साथ रहने की जिद में अड़ी नवविवाहिता

 1,863 total views,  2 views today

यहां शादी के एक माह बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद में अड़ गई। इस बीच युवती के पति ने इसकी सूचना अपने  परिजनों और मायके पक्ष को दी और दोनों पक्षों के खूब समझाने के बाद भी दुल्हन नहीं मानी ।

जानें पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खबर देहरादून से है। कैंट थाना क्षेत्र की एक युवती का विवाह पिछले माह फरवरी में हुआ था। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही नवविवाहिता ने अपने पति के साथ रहने से साफ इंकार कर दिया। नवविवाहिता बोली कि उसका प्रेमी है वह पति के साथ नहीं रहना चाहती है अब वह प्रेमी के संग रहेगी। ये शादी उसके घरवालों ने जबरदस्ती करवाई है। ससुराल वालों ने उसे मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन नवविवाहिता ने किसी की नहीं सुनी। इसके बाद ससुराल पक्ष ने इसकी सूचना मायके पक्ष को दी मायके वालों के द्वारा भी युवती को समझाया गया लेकिन युवती नहीं मानी। उसका कहना था की वह केवल अपने प्रेमी के साथ रहेगी।  उन्होंने कहा कि कुछ दिन वह मायके में रह ले, लेकिन नवविवाहिता का कहना था कि मायके वाले उसे जान से मार देंगे। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया

इधर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया लेकिन नवविवाहिता नहीं मानी और थाने में काफी देर तक हंगामा चला काफी प्रयासों के बाद नवविवाहिता को ससुराल भेजा गया।