1,631 total views, 2 views today
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल रामनगर में ₹5,904.68 लाख लागत की 14 विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा ₹4,157.34 लाख लागत की 02 योजनाओं का शिलान्यास किया।
एनएच मार्ग पर विद्युत लाइन को भूमिगत करने एवं प्राइवेट बसों हेतु बस स्टैंड बनाने की घोषणा की
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने रामनगर में कार्बेट पार्क स्वागत कक्ष को आमडंडा में शिफ्ट करने, एनएच मार्ग पर विद्युत लाइन को भूमिगत करने एवं प्राइवेट बसों हेतु बस स्टैंड बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी में जमरानी बांध परियोजना पर अंतिम स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जल्द ही इस पर कार्य प्रारम्भ होगा। उन्होंने कहा राज्य का युवा व किसान विकास की मुख्यधारा की ओर अग्रसर हो रहे हैं, जिससे आने वाले वर्षो में राज्य देश के अग्रणी राज्य में शुमार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा बजट रोजगार परक है, हम सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण मंत्र पर कार्य कर रहे हैं, जिससे उत्तराखण्ड देश का अग्रणी राज्य बना सके।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, महेश जीना, प्रमोद नैनवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रमुख रेखा रावत, डॉ. अनिल कपूर डब्बू, राकेश नैनवाल, भुवन भट्ट, नवीन भट्ट आदि उपस्थित रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 01 भवन स्वामी व 01 दुकानदार पर की 05-05 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही
नैनीताल: सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी, लालकुआं पुलिस ने अल्मोड़ा के युवक को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड: ग्लेशियर खिसकने से लापता श्रद्धालु का शव बरामद