June 16, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: चारधाम के बाद अब हरिद्वार के प्रमुख देव स्थलों में भी लागू हुए यह सख्त नियम, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। जिसमें इस बार चारधाम में रील बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिसके बाद अब हरिद्वार में भी प्रमुख देव स्थलों में भी नियम लागू हुए हैं।

मंदिर परिसर में रील बनाने पर रोक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनसा देवी ट्रस्ट और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने भी मंदिर परिसर में रील बनाने पर रोक लगाई है। इस संबंध में बयान भी जारी किया गया। जारी बयान में उन्होंने कहा कि यदि मंदिर परिसर में रील के चक्कर में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की गई तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।