June 16, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

भारत में पैर पसारने लगा कोरोना का नया वेरिएंट केपी.2 और केपी.1, उत्तराखंड समेत इन राज्यों से सामने आए मामले

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एक समय में देश दुनिया में कोरोना वायरस खुब कहर मचाया। जिससे हालात चिंताजनक बने रहें। हालांकि अब कोरोना वायरस का खतरा कम होने लगा है। लेकिन कोरोना वायरस के नये नये वैरिएंट सामने आ रहे हैं।

भारत में इस वायरस की दस्तक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगापुर में कोरोना के नये वैरिएंट केपी.2 और केपी.1 ने कहर मचाया। जिसके बाद अब यह भारत में भी अपने पैर पसारने लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में हाल ही में कोविड-19 के 324 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें केपी.2 के 290 मामले और केपी.1 के 34 मामले शामिल हैं। इंडियन सोर्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के डेटा के मुताबिक भारत में कोरोना वेरिएंट केपी 1 के 34 और केपी 2 के 290 मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वेरिएंट से बीमारी व्यक्ति भर्ती होने और इससे जुड़े गंभीर मामले नहीं मिले हैं। फिलहाल चिंता की बात सामने नहीं आई है।

केपी 1 एंड केपी 2 के लक्षण

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केपी 1 एंड केपी 2 भी कोरोना के जेएम 1 वेरिएंट के सब वेरिएंट है। इस वायरस से गंभीर लक्षण नहीं दिखे है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह वेरिएंट म्युटेशन भी काफी तेजी से करता है। इसमें लक्षण में बुखार के साथ ठंड लगना या सिर्फ बुखार, लगातार खांसी, गला खराब होना नाक बंद व नाक बहना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में परेशानी, थकान होना, स्वाद का पता न चलना, उल्टी, दस्त की दिक्कत होना शामिल बताया है।

इन राज्यों से सामने आए मामले

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वायरस के 23 मामले पश्चिम बंगाल से दर्ज किए गए हैं। जबकि अन्य राज्यों में – गोवा (1), गुजरात (2), हरियाणा (1), महाराष्ट्र (4) राजस्थान (2) और उत्तराखंड (1), मामले सामने आने की खबर सामने आई है।