उत्तराखंड: फिर एक अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, इस एवज में 30 हजार की रिश्वत मांग रहें थे आबकारी निरीक्षक

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में एक बार फिर एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। यह मामला चमोली जिले के कर्णप्रयाग से सामने आया है।

विजीलेंस टीम की छापेमारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चमोली जिले के कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह को विजीलेंस टीम ने रविवार को 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित ने विजिलेंस में शिकायत की। जिसमें बताया था कि उसकी गैरसैंण जनपद चमोली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान है। एक सब दुकान बोईताल में है, जिसे उसका पार्टनर चलाता है। नियमित रूप से राजस्व देने के बावजूद भी निकासी पास न होने का डर दिखाकर कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह 30000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था। विजीलेंस टीम ने शिकायत को सही पाया। जिसके बाद आबकारी निरीक्षक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इससे पहले बीते शनिवार को विजीलेंस टीम ने पौड़ी जिले के अगरोड़ा क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) कैलाश रवि को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था‌।