उत्तराखंड: 16 जनवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद

उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं । जिसके चलते शिक्षा विभाग  ने  1 से लेकर 12 तक की कक्षाओं को बंद करने का निर्णय लिया है । कोविड 19 और ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण के चलते शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने सोमवार दोपहर इसके आदेश जारी किये ।

ऑनलाइन संचालित होंगी कक्षाएं

आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के New Variant “Omicron” के संक्रमण के दृष्टिगत राज्य के अन्तर्गत संचालित कक्षा-12 तक की सभी शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थान) को दिनांक 16 जनवरी, 2022 तक भौतिक रूप से संचालन हेतु बंद किया जाता है तथा इस दौरान ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षण कार्य जारी रहेगा।