उत्तराखंड: आस्ट्रेलिया भेजकर नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी का आरोप, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर के सितारगंज में विदेश भेजने व नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख ठगने व पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है।

जानें पूरा मामला

अफसार पुत्र अनीस अहमद निवासी वार्ड सात ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि अशहर खान उर्फ आशू खान निवासी पण्डरीखेड़ा ने विदेश भेजने, वीजा दिलाने, नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आशू के घर पर उसके परिवारजनों के सामने 10 लाख पर बात बनी। एक लाख रूपया उसी दिन नगद दिया। दो जनवरी को पासपोर्ट लेकर आशू व उसके भाई के साथ वह दिल्ली गया। दिल्ली में उसका पासपोर्ट आशू ने ले लिया। उसे दिल्ली से वापस भेज दिया। तीन जनवरी को वीजा होने की जानकारी दी। चार जनवरी को एक लाख रुपए अपने रिश्तेदार के खाते में डलवाए। अगले दिन पांच लाख रुपए नगद लिए।

गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

सात जनवरी को अशहर खान के कहने पर उसके पिता मो. असलम को 70 हजार रुपए नगद दिए। आस्ट्रेलिया का टिकट कराने के नाम पर फिर 20 जनवरी व 21 जनवरी को 99,500 रुपए व 99,998 रुपए अशहर के एकाउंट में डाले। 30 हजार रुपए दूसरे अकाउंट में डलवाए। आशू खान ने कुल 10 लाख रुपए प्राप्त कर लिए। 28 जनवरी को आशू ने वीजा वर्क वीजा के बजाय विजनेस विजटर वीजा पकड़ा दिया। 19 मार्च को हवाई जहाज का एक टिकट भी दिया जो दिल्ली से बाली इंडोनेशिया का दिया था तथा होटल बुकिंग भी कराई गई। अफसार ने आरोप लगाया कि उसके 10 लाख रुपए हड़प करने के लिए उपरोक्त चारों लोगों ने साजिश कर ठगी का आरोप लगाया है। अफसार ने बताया कि जेवर गिरवी रखकर व मकान बेचकर रकम दी थी। आरोप लगाया कि आरोपी अब गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

एसएसआई हरविंदर कुमार ने बताया कि पुलिस ने अशहर उर्फ आशू खान, उसके पिता मो. असलम, भाई अहमद खा, जैबा खान के खिलाफ 120 बी, 420, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।