उत्तराखंड: अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तिका में माता-पिता की जगह अम्मी- अब्बू, पेरेंट्स पहुंचे डीएम के पास

प्रदेश की राजधानी देहरादून से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां आईसीएसई बोर्ड के सेकंड क्लास की अंग्रेजी की किताब ने अभिवावकों को हैरान कर दिया है।

मम्मी–पापा कहने वाला हिन्दू परिवार का बच्चा अचानक कहने लगा अम्मी–अब्बू, अभिभावक अचंभित

मनीष मित्तल नामक एक व्यक्ति ने आइसीएसई बोर्ड की अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तिका से संबंधित एक शिकायत जिलाधिकारी से की है। मनीष का कहना है कि उसका सात वर्षीय बेटा जो कि एक निजी स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र है वह अचानक घर पर आकर उन्हें मम्मी पापा की जगह अम्मी अब्बू कहने लगा और जब उससे यह सवाल किया गया कि हमें किस ने उसे अम्मी अब्बू कहने की सलाह दी है। तो मालूम पड़ा कि उसकी अंग्रेजी की किताब में मदर फादर की जगह अम्मी अब्बू लिखा हुआ है।

आइसीएसई बोर्ड की अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तिका में किया गया है उर्दू शब्दों का प्रयोग

बताया गया है कि आइसीएसई बोर्ड की अंग्रेजी की इस पाठ्यपुस्तिका का प्रकाशन ओरिएंट ब्लैक स्वान हैदराबाद ने किया है। मनीष ने यह भी आरोप लगाया गया है कि अंग्रेजी की पुस्तक में इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया है। यद्यपि, उर्दू की पुस्तक में इस तरह के शब्द का प्रयोग हो सकता है, परंतु अंग्रेजी की पुस्तक में ऐसे शब्दों का प्रयोग होना किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है।

अभिभावक की शिकायत पर जिलाधिकारी ने दिए तुरंत जांच व कार्यवाही के निर्देश

मनीष की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच और उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिला अधिकारी का कहना है कि जो भी कार्यवाही इस मामले में हो सकती है वह जल्द ही की जाएगी ।