उत्तराखंड: साईबर सैल की त्वरित कार्यवाही से साइबर ठगी के शिकार हुए 03 व्यक्तियों के खाते में वापस करायी गयी 1,49,200/- रू0 की धनराशि

श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में जनपद चम्पावत में विभिन्न माध्यमों से ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पींडित व्यक्तिंयों की धनराशि को वापस कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

पहला मामला –

उक्त के क्रम में जनपद चम्पावत के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत – साईबर ठग द्वारा अपने आप को रिलायंस इन्श्योरेसन्स कम्पनी का एजेन्ट  बताकर रिलायंस इन्श्योरेसन्स पालिसी रिनुवल कराने के नाम पर लिंक भेजकर ऋषिकेश उपाध्याय  पुत्र महेश उपाध्याय वार्ड न0- 01 टनकपुर के खाते से 1,00000 /रू0 की धनराशी की ठगी की गयी थी ।

दूसरा मामला

इसके अतिरिक्त साईबर ठग द्वारा अपने आप को अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर दीपक कापडी पुत्र पूरन चन्द्र, सैलानीगोठ  टनकपुर की बहन के खाते से 42,000/रू0 की धोखाधडी की गयी ।

तीसरा मामला

साईबर ठग द्वारा मोबाईल पर लिंक भेजकर थाना टनकपुर निवासरत एम. हुसैन, वार्ड न0-03  टनकपुर के खाते से  24,200 /रू0 की धनराशी की ठगी की गयी थी।

तीनों पीड़ितो द्वारा इसकी सूचना साईबर सैल चम्पावत को दी गयी

तीनों पीड़ितो द्वारा इसकी सूचना साईबर सैल चम्पावत को दी गयी। सूचना प्राप्त होत ही साईबर सैल चम्पावत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनो आवेदकों से लेनदेन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैकनोडल से सम्पर्क कर आवेदकों के खातों से निकाली गयी 1,49,200 /- रू0 की धनराशि को विधिककार्यवाही कर आवेदको के खातो में वापस करा दिए गए हैं । शेष धनराशि को वापस कराने की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम-

01-श्री अभिनय चौधरी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन
02-निरीक्षक श्री संजय कुमार , प्रभारी साईबर सैल
02- उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिह खडायत, साईबर सैल
03-कानि0 बिहारी लाल कुशवाहा , साईबर सैल
05-म0कानि0 सपना ढेक ,साईबर सैल