उत्तराखंड: पहाड़ के अंगद ने चौथी बार जीती फ्री स्टाइल फाइट, जाने

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रूद्रप्रयाग के अंगद ने पहाड़ का नाम रौशन किया है। अंगद ने हैदराबाद में मेट्रिक्स फाइट नाइट -7 में एमएमए (MMA) मुकाबले में मणिपुर के फाइटर चुंगरेन कोरेन को हराकर चौथी बार फ्री स्टाइल फाइट जीती है।

देश के लिए फाइट जीतने का सपना-

अंगद रुद्रप्रयाग के पट्टी धनपुर के छोटे से गाँव चिंग्वाड के निवासी है। अंगद का सपना है कि अल्टीमेट फाइटिंग चैंपयनशिप में खेलकर देश के लिए फाइट जीतें। जिसके लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं।