December 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: पत्नी पर आया गुस्सा, तो दुधमुंही बच्ची पर निकाला, जमीन में पटकने से हुई मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर उत्तरकाशी जिले के सुदूर मोरी ब्लॉक के कुनारा गांव से सामने आई है। यहां एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

दुधमुंही बच्ची पर निकाला गुस्सा-

मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती मोरी ब्लॉक के कुनारा गांव निवासी सुनीता देवी और उनके पति बजरंगी के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हो गया। तभी चार माह की दुधमुंही बच्ची रोने लगी तो महिला ने बच्ची को दूध पिलाने के लिए अपनी गोद में उठा लिया। वहीं गुस्से से आग बबूला हुए पति ने अपनी पत्नी से बच्ची को छीनकर जमीन पर पटक दिया। जिससे मासूम बच्ची की मौत हो गई। इस मामले में महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत की थी, जिसके बाद मोरी थाना पुलिस ने पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और‌ व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!