उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रिश्तों की मर्यादा भूलकर बेटे ने मां की हत्या कर दी।
बेटे ने की मां की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रा देवी अपने बेटे और पति के साथ प्रेमनगर स्पेशल विंग में थीं। बीते शुक्रवार देर रात बेटे अजय से चंद्रा देवी की बहस हो गयी। जिस पर बेटे अजय ने मां की गला दबाकर कर दी हत्या कर दी। मौत को सुसाइड में बदलते हुए बेटे ने बड़े भाई को सूचना दी कि मां ने सुसाइड कर लिया है। जिस पर बेटे को विश्वास नहीं हुआ। उसने पिता को बताया। पिता की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया।