1,753 total views, 2 views today
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम जून के दूसरे सप्ताह में आने की संभावनाएं हैं । हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है। तीसरे चरण में परीक्षा परिणाम तैयार करने का कार्य शुरू किया जा रहा है।
कापियां जांचने के लिए 30 केंद्र बनाए गए थे
बता दें कि इस बार हाईस्कूल में एक लाख, 29 हजार, 784 और इंटरमीडिएट में एक लाख, 13 हजार,166 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। बोर्ड की कापियां जांचने के लिए 30 केंद्र बनाए गए थे । इस वर्ष उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा 28 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।और कापियां को जांचने का कार्य 26 अप्रैल से नौ मई तक चला है ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत