उत्तराखंड बोर्ड 2022: इस दिन जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ..

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम जून के दूसरे सप्ताह में आने की संभावनाएं हैं ।  हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है। तीसरे चरण में परीक्षा परिणाम तैयार करने का कार्य शुरू किया जा रहा है।

कापियां जांचने के लिए  30 केंद्र बनाए गए थे

बता दें कि इस बार हाईस्कूल में एक लाख, 29 हजार, 784 और इंटरमीडिएट में एक लाख, 13 हजार,166 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। बोर्ड की कापियां जांचने के लिए  30 केंद्र बनाए गए थे ।  इस वर्ष उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा 28 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।और  कापियां को  जांचने का कार्य 26 अप्रैल से नौ मई तक चला है ।