1,266 total views, 6 views today
रामनगर: कोविड-19 के चलते इस वर्ष उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने औसत अंक के आधार पर विद्यार्थियों के परीक्षाफल घोषित किए। साथ ही बोर्ड परीक्षाफल से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं की परीक्षा अक्तूबर माह में कराई गई थी।
नौ विद्यार्थियों की परीक्षा बोर्ड ने कराई थी सम्पन्न
बता दें कि बोर्ड परीक्षाफल से असंतुष्ट नौ विद्यार्थियों की परीक्षा बोर्ड ने संपन्न कराई थी। बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि विद्यार्थियों की कापियों का मूल्यांकन हो चुका है और जल्द ही बोर्ड परीक्षाफल जारी करेगा। डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2021-22 के लिए सभी विद्यालयों से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा फार्म भरकर बोर्ड पहुंच चुके हैं। अभी परीक्षा फार्म की स्क्रीनिंग का कार्य चल रहा है और इसके बाद ही पता चलेगा कि इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कितने छात्र परीक्षा देंगे।
More Stories
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)
हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार