October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग 30 सितंबर तक फुल,अगले सप्ताह तक खुलेगा पोर्टल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। केदारनाथ यात्रा के लिए 30 सितंबर तक हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग फुल हो चुकी है। 1 अक्टूबर से आगे की यात्रा के लिए अगले सप्ताह तक आईआरसीटीसी का पोर्टल खुल सकता है। मौसम साफ होने से चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या फिर बढ़ने लगी है। चारधाम यात्रा में अब तक 40 लाख तीर्थयात्री केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब में दर्शन कर चुके हैं।

25 सितंबर के बाद हेली सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग हो सकती है शुरू

बरसात के कारण चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी रही, लेकिन मौसम साफ होने के बाद देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालु अक्टूबर माह में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा रहे हैं, लेकिन 30 सितंबर तक हेली सेवा की बुकिंग फुल हो चुकी है। 1 अक्टूबर से आगे की यात्रा के लिए 25 सितंबर के बाद ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो सकती है।

error: Content is protected !!