April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: अपात्र लोगों को हटाकर पात्र लोगों के बीपीएल कार्ड बनाए जाएंगे, बीपीएल राशन कार्ड सरेंडर करने की ये होगी अंतिम तिथि, जानें

आज खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 31 मई के बाद बीपीएल राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने वालो के खिलाफ खाद्य अधिनियम के तहत कार्यवाही और रिकवरी भी की जाएगी।

अपात्र लोगों को हटाकर पात्र लोगों के बीपीएल कार्ड बनाए जाएंगे

मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि जो लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं और यदि वह बीपीएल राशन कार्ड पर राशन ले रहे हैं या अन्य सुविधाएं ले रहे हैं तो उससे उन गरीब परिवारों के हक पर असर पड़ रहा है जो वास्तव में बीपीएल राशन कार्ड की परिधि में आते हैं । इसलिए ऐसे अपात्र लोगों को हटाकर पात्र लोगों के बीपीएल कार्ड बनाए जाएंगे। खाद्य मंत्री के अनुसार अबतक प्रदेश भर में 2000 से ज्यादा अपात्र लोगों ने बीपीएल के राशन कार्ड सरेंडर कर दिए हैं।