उत्तराखंड: गहरी खाई में समाई कार, दो चचेरे भाइयों की मौत, एक लापता

पहाड़ों में निरन्तर सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं । आज हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही कार खाई में जा गिरी । हादसे में दो लोगों की मौत हो गई । जबकि तीसरा युवक अभी तक लापता है ।

काफी  देर रात तक खोजबीन के बाद भी नहीं मिला सुरेश

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीसाबजेड़ गाँव के दो निवासी व्यापारी कोई जरुरी काम से अपने घर लौट रहे थे । पर जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी । परिजनों के गूगल से लोकेशन चेक करने के बाद गुरना के आस पास की लोकेशन मिली । इसके बाद परिजनों ने खुद छानबीन शुऱु कर दी । मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने भी खोज करनी शुरू कर दी । इसके बाद गहरी खाई में व्यापारी धीरज सौन और नीरज सौन के शव मिले । वहीँ परिजनों  द्वारा बताया गया कि  कार में उनके साथ उनका भांजा सुरेश निवासी घिंघरानी भी था।काफी देर रात तक खोजबीन के बाद भी सुरेश का पता नहीं लग पाया ।