1,972 total views, 12 views today
देहरादून: एक युवती ने एलआईयू के एक सिपाही के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि सिपाही ने पासपोर्ट आवेदन के सत्यापन के दौरान युवती से शराब की बोतल और पांच सौ रुपये मांगे और युवती के साथ शारीरिक छेड़छाड़ की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिपाही को निलंबित किया गया
जानकारी के मुताबिक वसंत विहार थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पिछले दिनों पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। नियमानुसार इसकी एलआईयू जांच भी होती है। इसके लिए एलआईयू के सिपाही केदार पंवार की ड्यूटी लगी थी। युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि केदार पंवार उसके पास रविवार को आया और उसने कागजातों में कई तरह की त्रुटियां होने की बात कही। आरोप है कि इस दौरान उसने युवती से शारीरिक छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसका युवती ने विरोध किया तो वह दूर हट गया। इसके बाद उसने रुपये मांगे तो युवती ने उसे 500 रुपये दिए। इसके बाद सिपाही ने शराब की बोतल भी मांगी। लेकिन, युवती ने इनकार कर दिया। जिसके बाद भी उसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।
More Stories
अल्मोड़ा: एस. एस .जे.परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला में समाज से अच्छी आदतें ग्रहण करने और उनका अनुसरण करने के लिए छात्रों को किया गया प्रेरित
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)