उत्तराखंड: चारधाम यात्रा 2024: शुरू होने वाली है चारधाम यात्रा, इन 11 भाषाओं में जारी होगी गाइडलाइन

उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जल्द शुरू होगी। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है। वहीं इस बार हिंदी-अंग्रेजी के अलावा 9 अन्य भाषाओं में एसओपी जारी होगी।

11 भाषाओं में जारी होगी एस‌ओपी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में चारधाम यात्रा मई महीने से शुरू होने जा रही है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए देश भर के साथ-साथ विदेशों से भी श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में कई बार स्थानीय भाषा में स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देश न होने के कारण कई बार श्रद्धालुओं को समझने में दिक्कत होती है। एसओपी कुल 11 भाषाओं में जारी की जाएगी, ताकि दूसरे राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को उनकी भाषा में स्वास्थ्य दिशानिर्देश और जानकारी मिल सके। हिंदी, अंग्रेजी के अलावा बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, मराठी और उड़िया में भी जारी की जाएगी।