उत्तराखंड: चारधाम यात्रा 2024: केदारनाथ यात्रा के लिए हैली सेवा के नाम पर लाखों की ठगी, यह एक गलती पड़ी भारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। चारों धामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।

फर्जी वेबसाइट के झांसे में आए डाॅक्टर

वहीं बड़ी संख्या में हैली बुकिंग भी हो रहीं है। जिसमें साइबर ठग भी सक्रिय हो गये हैं। जो मासूम जनता को ठग रहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केदारनाथ यात्रा के लिए पवनहंस हेली सेवा के नाम पर 1.30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें फर्जी वेबसाइट के जरिए डॉक्टर से धोखाधड़ी की हुई है।

जांच कर रही पुलिस

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में शुक्रवार को प्रेमनगर थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। जलवायु टावर झाझरा के रहने वाले डॉ. परितोष कुमार महन्ता की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस मामले की जांच कर रहीं हैं।