उत्तराखंड: चारधाम यात्रा की हुई शुरुवात, गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ की यात्रा कर सकेंगे श्रद्धालु

मौसम खुलने के बाद चारधाम की यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है और श्रद्धालु एक बार फिर से गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ की यात्रा कर सकते हैं। बुधवार को आठ हजार तीर्थयात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए। हालांकि,अभी जोशीमठ में मार्ग बंद होने के चलते बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू नहीं हो पाई है।

दिए गए यह निर्देश

श्री केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से ओवर रेट आदि की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग व नगर पालिका की संयुक्त टीम को मुख्यालय में संचालित हो रहे प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिए ।
राजस्व विभाग व नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम द्वारा नगर के अन्तर्गत आने वाली होटल, लॉज, व ढाबों का निरीक्षण करते हुए उन्हें नियमानुसार रेट लिस्ट चस्पा करने सहित अन्य जरूरी निर्देश दिए गए।