उत्तराखंड: पैन कार्ड लिंक कराने के नाम पर की ठगी, बैंक से उड़ाई जमापूंजी


साइबर ठगी के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। जिसमें साइबेरिया ठग अलग अलग पैतरे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

जाने पूरा मामला-

ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से सामने आया है। यहां साइबर ठगों ने राजपुर रोड निवासी व्यक्ति से 85,676 रुपये ठग लिए। साइबर धोखाधड़ी को लेकर अमर कुमार मिश्रा निवासी राजपुर रोड ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। जिसमें उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को उनके फोन पर एक मैसेज आया। जिसमें कहा गया कि एसबीआई की योनो एप को चालू रखने के लिए पैन कार्ड को लिंक करना होगा। काल करने वाले ने खुद को एसबीआई कस्टमर केयर से जुड़ा अधिकारी बताया। जिसके बाद पैन कार्ड लिंक कराने का झांसा देकर मोबाइल में अल्पेमिक्स एप डाउनलोड कराई। एप के जरिए पीड़ित का मोबाइल हैक किया। इसके बाद उसके बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 85 हजार रुपये ज्यादा उनके खाते से कट गए।

जांच शुरू की-

पीड़ित की तहरीर पर राजपुर थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।