March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

 2,099 total views,  2 views today

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंचे। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी अपने कार्यकाल के दौरान पहली बार बद्रीनाथ धाम पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बद्रीनाथ धाम में कार्य चल रहा है। इसके लिए 250 करोड़ की धनराशि भी प्राप्त हो गई है।मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण करते हुए प्रस्तावित कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। देहरादून में आज कैबिनेट बैठक होने के चलते मुख्यमंत्री बद्रीनाथ दर्शन के बाद देहरादून लौट गए।