उत्तराखंड: जुआ खेलते समय हुआ विवाद तो कुल्हाड़ी से काट दी गर्दन, आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार के एक्कड़ गांव में ठेकेदार की बेरहमी से हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक जुआ खेलते समय हुए विवाद के कारण उसकी हत्या हुई थी।

यह है पूरा मामला

बता दें कि एक्कड़ गांव निवासी इस्तकार और हुसैन मंगलवार रात खेत में जुआ खेल रहे थे।इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया। जिसके बाद इस्तकार बाइक पर बैठकर घर जाने लगा तभी पीछे से हुसैन ने ईट उठाकर इस्तकार के सिर में मार दी। इसके बाद उसे पुलिया से नीचे धक्का दे दिया और खेत से कुल्हाड़ी उठा कर इस्तकार की गर्दन काटकर हत्या कर दी।