1,503 total views, 2 views today
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि माउंटेनियर्स और ट्रैकर्स के लिए रिस्टबैंड की व्यवस्था की जाए, ताकि सैटेलाइट व अन्य माध्यमों से उनकी लोकेशन की जानकारी मिल सके। सर्च ऑपरेशन्स में इससे काफी सहायता मिलेगी।
टूरिज्म की अपार सम्भावनाएं है
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा के अलावा ऑफ सीजन टूरिज्म की अपार सम्भावनाएं है। उन्होंने कहा कि एयर कनेक्टिविटी के लिए हेलीपैड्स एवं हेलीपोर्ट्स के निर्माण पर जल्द से काम किया जाए। यात्रा मार्गों पर हर 20-30 किलोमीटर पर पानी व टॉयलेट की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं।
पर्यटन स्थलों को बच्चों के सैर-सपाटे के अनुरूप बनाया जाए
मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसी ऐप और वेबसाइट तैयार की जाए, जिस पर हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध हो, ऐप और वेबसाइट को सिटीजन फ्रेंडली एवं ईज़ी टू यूज बनाया जाए। पर्यटन स्थलों को बच्चों के सैर-सपाटे के अनुरूप भी विकसित किया जाना चाहिए।
More Stories
अल्मोड़ा: एक सितंबर से शुरू होगा नंदा देवी मेला, दो को करेंगे कदली वृक्ष को आमंत्रित
अल्मोड़ा: जनरल स्टोर की दुकान में लगी आग, फायर सर्विस और स्थानीय लोगों की मदद से बुझी आग
अल्मोड़ा: चितई के पास मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस