उत्तराखंड: कपकोट के बेलंग गधेरे में बहने से नवीं कक्षा की छात्रा की मौत, परिवार में मचा कोहराम


उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत बेलंग गधेरे में एक कक्षा नौ की छात्रा बह गई।

मवेशियों के लिए घास काटने गई थी छात्रा-

जानकारी के अनुसार कपकोट धौलानी निवासी 15 साल की गरिमा पुत्री आनंद राम शनिवार को घास काटने के लिए बेलंग गधेरे के पार गई थी। जहां वह अपने मवेशियों के लिए घास काटने गई थी और यह बड़ा हादसा हो गया। छात्रा अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गधेरे में गिर गई। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वही मौके पर पंहुची पुलिस और ग्रामीणों ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी। जिसमें किशोरी का शव 700 मीटर दूर कन्यूटी के पास बरामद किया गया। 

परिवार में मचा कोहराम-

इस घटना के बाद से परिवार और गांव में शोक की लहर है। किशोरी की मौत से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। इस तरह से किशोरी की मौत की खबर से गाँव में शोक की लहर है।