उत्तराखंड में भारी बारिश से आमजन की मुसिबते बढ़ रही है। भारी बारिश के चलते उत्तरकाशी में रविवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची, जिसमें 3 जिंदगियां खत्म हो गई, वही अन्य कई लोग घायल हो गए। जिसके बाद टिहरी में भी बादल फटने की खबर सामने आई है।
बादल फटने से घरों में घूसा मलबा-
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में भारी बारिश से लोगों के लिए खतरा बढ़ रहा है। भारी बारिश के चलते टिहरी के मेड गांव (घनसाली) में बादल फटने से आधा दर्जन से अधिक परिवारों के घरों में मलबा घुस गया। जिससे लोगों के घरों की खाद्य सामग्री भी नष्ट हो गई ।जिससे लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई-
बादल फटने से लोगों के घरों में मलबा घूसने से काफी नुकसान हुआ है। जिसमें लोगों का राशन और समान खराब हो गया। गनीमत रही कि बादल फटने से कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन लोगो की कृषि भूमि भी पूरी खराब हो गई।